हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में बदमाशों का आतंक, एक ही दिन में दो लूट के मामले दर्ज - sonipat loot case

सोनीपत के गोहाना में एक ही दिन में दो बड़ी लूट के मामले सामने आए हैं. जहां करीब-करीब एक लाख 85 हजार की लूट की गई है. दोनों लूट अलग-अलग गांव में की गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

गोहाना में बदमाशों का आतंक
गोहाना में बदमाशों का आतंक

By

Published : Dec 12, 2019, 5:44 PM IST

सोनीपत: गोहाना में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पुलिस अपराध को रोकने में कहीं न कहीं नाकाम साबित होती नजर आ रही है. गोहाना में एक ही दिन में दो अलग-अलग गांव में लूट की घटना का मामला सामने आया है.

जहां लुटेरों ने दोनों ही मामलो में बाइक चालकों से लिफ्ट लेने के बहाने एक लाख 85 हजार की लूट की. घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही मामलो में अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.

गोहाना में बदमाशों का आतंक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सिकंदर मर्डर केस के आरोपी पर हमला करने वाले 5 गिरफ्तार, जमानत पर घर आया था आरोपी

लूट का पहला मामला-
गोहाना के एएसपी उदय सिंह मीणा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की पहला मामला गोहाना के बिचपड़ी गांव का है जहां बिचपड़ी गांव के रहने वाला रामचंद्र गोहाना अनाज मंडी से एक आढ़ती पर एक लाख रुपये लेकर अपनी बाइक से अपने गांव जा रहा था.

रास्ते में गांव के पास बने मोड़ पर पहले से ही चार युवक खड़े हुए थे. चारों युवक पहले तो रमेश को रोककर उससे रास्ते की जानकारी लेने लगे और बाद में उनमें से दो युवकों ने लिफ्ट लेने के बहाने से रमेश से एक लाख रुपये छीन कर फरार हो गए.

लूट का दूसरा मामला-
वहीं दूसरी घटना गोहाना के रिंढ़ाणा गांव की है जहां गांव में नांगल चौधरी निवासी अमित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. अमित के अनुसार वो गांवों में जाकर लोगों से किश्त के पैसे एकत्रित करता है. जब वो गांव रिंढाणा के निकट पहुंचा तो रोड पर एक युवक डंडा लेकर खड़ा था जबकि दूसरा युवक मोटरसाइकिल पर बैठा था.

एक युवक ने डंडा अड़ा कर अमित से उसकी मोटरसाइकिल रुकवा ली और लिफ्ट लेने के बहाने से दोनों युवको ने अमित से बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में दस्तावेज, आरसी, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, नकदी और बॉयोमीट्रिक मशीन थी. फिलहाल, इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details