हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौके पर मौत, एक अस्पताल में भर्ती - सोनीपत में पेड़ से टकराई कार

सोनीपत में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा (Sonipat Road Accident) हो गया, जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट तेज रफ्तार के चलते हुआ है. दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले थे.

सोनीपत में पेड़ से टकराई कार
सोनीपत में पेड़ से टकराई कार

By

Published : Sep 26, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 5:18 PM IST

सोनीपत: गांव ताजपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ (car collided with tree in sonipat) से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर घायल बताया जा रहा है. हादसे के बाद कार को छोड़कर वो मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल रखवा दिया गया है. मुरथल थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बागपत के रहने वाला सुनील उर्फ टोनी अपने दो साथियों निखिल और बबलू के साथ देर रात घर से निकला था. वह घर वालों को यह कहकर निकले थे कि बागपत जा रहे हैं. घरवालों का कहना है कि किसी को नहीं पता कि वह ताजपुर कैसे पहुंचे और यहां पर कैसे आए. घरवाले रात भर निखिल को ढूंढते रहे लेकिन उन्हें नहीं मिला. उन्हें जानकारी मिली की उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है.

सोनीपत में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौके पर मौत, एक अस्पताल में भर्ती

जब वह मौके पर आए तो पता चला कि गाड़ी पेड़ से टकराई है. निखिल और बबलू की मौके पर ही मौत हो गई है. मौत बहुत ज्यादा तड़प-तड़प कर हुई है. हादसे के वक्त गाड़ी चला रहा सुनील उर्फ टोनी गाड़ी घटना के बाद फरार हो गया था. हालांकि मामले में सुनील भी घायल बताया जा रहा है और एक निजी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुरथल थाने के हेड कांस्टेबल कृष्ण ने बताया- हमें सुबह ही सूचना मिली थी कि गांव ताजपुर के पास एक कार पेड़ से टकरा गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो शराब के ठेके के पास कार पेड़ से टकराई थी. कार सवार बबलू और निखिल की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बागपत के गांव सिसाना के रहने वाले थे. परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- रफ्तार का कहर! पुलिसकर्मी को हवा में उड़ाकर ले गया कार ड्राइवर, देखें Video

Last Updated : Sep 26, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details