हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना नागरिक अस्पताल से हुआ दो डॉक्टरों का तबादला, मरीजों को झेलनी पड़ेगी परेशानी - gohana civil hospital doctors transfer

गोहाना नागरिक अस्पताल से दो डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है. जिससे अस्पताल में मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है. अस्पताल प्रशासन ने भी सरकार से डॉक्टरों की मांग की है.

Gohana civil hospital
Gohana civil hospital

By

Published : Feb 1, 2020, 11:52 AM IST

सोनीपत:गोहाना नागरिक अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड अब पीएचसी में कार्य कर रहे डॉक्टरों के सहारे ही चलेगा, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने 2 डॉक्टरों का तबादला कर दिया है. अस्पताल में पहले ही तीन डॉक्टरों के पद खाली पड़े हुए हैं.

शुक्रवार को सेवा दे रहे दो डॉक्टरों को रिलीव कर दिया गया है. अब 1 एएसमो सहित 3 डॉक्टर ही गोहाना सामान्य अस्पताल में रह गए हैं. नागरिक अस्पताल चलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टरों को बुलाया जाएगा, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बनी पीएचसी में भी मरीजों का इलाज टाइम पर नहीं हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- पानीपत शहर के सीसीटीवी कैमरे, गायब है कंट्रोल रूम

गोहाना डॉक्टर कर्मवीर एसएमओ ने कहा कि गोहाना नागरिक अस्पताल में 2 एसएममो और 7 डॉक्टरों के पद हैं. जिनमें से 3 पद खाली पड़े हुए हैं और 2 को अभी ट्रांसफर कर दिया है. जिसके बाद एक एसएमओ और एक महिला डॉक्टर एक काउंसलर रह गए हैं. इनमें से महिला डॉक्टर 2 महीने के अवकाश पर गई हुई हैं.

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की संख्या कम होने का असर अस्पताल पर पड़ेगा. जिससे मरीजों को मिल रही है स्वास्थ्य सेवाओं में कमी आएगी. वैसे भी हफ्ते में डॉक्टरों की ओपीडी के अलावा कई डॉक्टरों को वीआईपी ड्यूटी पर भी जाना पड़ता है.

अस्पताल में प्रतिदिन 450 से लेकर 500 तक की मरीजों की ओपीडी होती है. सरकार से मैं मांग करता हूं जल्दी से यहां पर डॉक्टरों की व्यवस्था की जाए, ताकि गोहाना नागरिक अस्पताल में मरीजों को कोई दिक्कत ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details