सोनीपत:हरियाणा तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सोनीपत के गोहाना से आया है. यहां पानीपत रोड पर एक मोटर साइकिल ट्रैक्टर में टकरा गई. इस हादसे में चाचा-भतीजी की मौत हो गई. वहीं एक 20 साल का भतीजा गंभीर रूप से घायल है. मृतक गांव भैंसवाल का रहने वाला है.
गोहाना: सड़क हादसे में 4 साल की बच्ची सहित 2 की मौत - हरियाणा
शादी से लौट रहे चाचा-भतीजी की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिए हैं. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं तीसरे घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है.