हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार - गन्नौर चाकू हमला आरोपी गिरफ्तार

गन्नौर पुलिस ने एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में दो संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विक्की निवासी खेड़ी गुज्जर और पवन निवासी बिलंदपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Two accused arrested for assault case in Gannaur
गन्नौर पुलिस ने किया चाकू से हमले करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2020, 3:50 PM IST

सोनीपत:गन्नौर के खेड़ी गुज्जर गांव में एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने दो संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विक्की निवासी खेड़ी गुज्जर और पवन निवासी बिलंदपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है.

सिटी चौकी प्रभारी कुलदीप दहिया ने बताया कि खेड़ी गुज्जर निवासी मोहित ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वो 2 अक्तूबर की रात 10 बजे अपनी गुम हुई भैंस की तलाश करते हुए जंगल की तरफ से खादर के खेत में चला गया था. जहां उसके गांव का बाधा, विक्की और बिलंदपुर निवासी पवन पहले से मौजूद थे. इस दौरान विक्की और पवन उसके साथ बेवजह झगड़ने लगे और उसके साथ मारपीट की.

पवन और बाधा ने उसे पकड़ लिया और विक्की ने तेजधार हथियार से उसकी छाती पर वार कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे. पुलिस ने मोहित की शिकायत पर गांव खेड़ी गुज्जर निवासी बाधा, विक्की और बिलंदपुर निवासी पवन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपित विक्की और पवन को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:पहलवानों को लेकर सीएम खट्टर से मिलने पहुंचे योगेश्वर दत्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details