सोनपीत: किसान आंदोलन स्थगित होने के साथ ही किसान दिल्ली बॉर्डर को छोड़कर अपने घर पर लौट चुके हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस और सोनीपत प्रशासन ने सिंघु बॉर्डर को खोलने (singhu border reopen) का काम शुरू कर दिया है. जिसके चलते मंगलवार को सोनीपत बॉर्डर पर बनी कंक्रीट की दीवार को तोड़ दिया गया. दिल्ली पुलिस ने सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर (singhu kundali border reopen) बनी कंक्रीट की दीवार को तोड़ने का कार्य तो पूरा किया.
वहीं सोनीपत जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी शाम को सिंघु कुंडली बॉर्डर का दौरा किया. उम्मीद की जा रही बुधवार सुबह से वाहनों की आवाजाही के लिए सिंघु बॉर्डर खोला जा सकता है. सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच व पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा के अलावा जिले के आला अधिकारी देर शाम सोनीपत दिल्ली कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे और वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-Singhu Border News: दिल्ली पुलिस ने तोड़ी कंक्रीट की दीवार, जानिए कब से शुरू होगा ट्रैफिक
सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने नेशनल हाईवे-44 के सभी गड्ढों को भर दिया है, और उम्मीद लगाई जा रही है कि कल से दिल्ली में वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के चलते एनजीटी ने कुछ कार्यों पर रोक लगा रखी है. जिसके चलते कई जगह से नेशनल हाईवे-44 को बनाना है. उसके लिए हम एनजीटी से व हाईकोर्ट से अनुमति ले रहे हैं.