रोहतकः बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ MBBS विद्यार्थियों ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार से की ये मांग
हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ पीजीआईएमएस के एमबीबीएस विद्यार्थियों ने मोर्चा खोल दिया है. बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ एमबीबीएस के विद्यार्थियों ने रविवार देर शाम कैंडल मार्च भी निकाला. आंदोलनकारियों को आईएमए रोहतक, रेवाड़ी और गुरुग्राम का भी समर्थन मिल रहा है. दरअसल बॉन्ड पॉलिसी वापस लेने की मांग को लेकर एमबीबीएस के विद्यार्थी पिछले 34 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. (MBBS students take out candle march in Rohtak) (bond policy in haryana)
अजय चौटाला का दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना, हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बताया जीरो
अजय चौटाला भिवानी दौरे पर रहे यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और वहां के लोगों को रैली (jjp rally in bhiwani) के लिए न्योता दिया. उन्होंने भिवानी रैली के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई.
फतेहाबाद में सरपंच से मारपीट: अवैध कब्जा छुड़वाने गए थे, लोगों ने पीटा
फतेहाबाद के भट्टू कलां में अवैध कब्जा छुड़वाने गए नवनियुक्त सरपंच प्रहलाद सिंह के साथ मारपीट (sarpanch assaulted in fatehabad) का मामला सामने आया है. सरपंच प्रह्लाद की शिकायत पर पुलिस ने जितेंद्र समेत गांव के ही दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस को दी शिकायत में सरपंच प्रहलाद सिंह ने बताया कि अवैध कब्जे (illegal possession in bhattu kalan) की शिकायत पाकर वो मौके पर गया था. जिसके बाद वहां अवैध कब्जा कर रहे व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की. इसका वीडियो भी सामने आया है.
गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड: हरियाणा बॉर्डर से पांचों बदमाश गिरफ्तार
गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के सभी आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा (Gangster Raju Theth murder case) बॉर्डर से दबोच लिया है. ये हत्यारे वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे. जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों को लगा रखा था.
गन्ना मिल परिसर में किसानों ने दूसरे दिन भी की नारेबाजी, अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान
हरियाणा के दी पलवल सहकारी चीनी मिल परिसर में मिल शुरू होते ही बंद होने के कारण किसानों का धरना प्रदर्शन (farmers Protest in palwal) दूसरे दिन भी जारी रहा. किसान नेताओं का कहना है कि जब तक मिल सुचारू रूप से नहीं चलेगी. तब तक उनका धरना प्रदर्शन भी यूं ही जारी रहेगा.