हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में LOCKDOWN के नियम तोड़ने पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज - gohana news

गोहाना के भेसवाल गांव में पुलिस ने तीन लोगों पर कार्रवाई की है. लॉकडाउन की अवहेलना के जुर्म में ये कार्रवाई की गई है.

Three people sued for breaking LOCKDOWN rules in Gohana
Three people sued for breaking LOCKDOWN rules in Gohana

By

Published : Apr 13, 2020, 8:12 PM IST

सोनीपत: लॉकडाउन के चलते लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया है, लेकिन कई लोग छुपकर दूसरे गांव में प्रवेश कर रहे हैं. इसी बीच गोहाना के भेसवाल कला गांव में बिलबिलान वाले अड्डे पर ठीकरी पहरा दे रहे ग्रामीणों ने बाहर से आए कुछ लोगों को रोका.

ये लोग अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे. सतवीर नाम का शख्स इन लोगों को खेतों के रास्ते अपने घर ले गया था. सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने सतवीर और उसके दो रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी जानें-पानीपत सिविल अस्पताल में बनाया गया सैनिटाइजर टनल

सरपंच मंजीता ने बताया कि ओम प्रकाश सुभाष अमरजीत की नाके पर ड्यूटी लगाई थी. करीब 5:30 बजे दोनों अनजान व्यक्तियों को ग्रामीणों ने रोक लिया. दोनों व्यक्तियों ने सतवीर के रिश्तेदार होने की सूचना दी, जिसके बाद सतवीर को वहां पर बुला लिया गया. पुलिस ने सरपंच के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details