हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: दर्दनाक सड़क हादसे में किशोरी सहित तीन की मौत

सोनीपत में सड़क हादसे में किशोरी सहित तीन की मौत हो गई. सभी मुरथल ढाबे पर कार पर सवार होकर खाना खाने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि कार चालक की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है.

three people dead in road accident in sonipat
three people dead in road accident in sonipat

By

Published : Jul 4, 2020, 8:19 PM IST

सोनीपत: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में किशोरी सहित तीन की मौत हो गई. सभी मुरथल ढाबे पर कार पर सवार होकर जा रहे थे. युवाओं की कार ट्राली में टकराई गई. इस हादसे में किशोरी समेत दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है.

बता दें कि दिल्ली से कार में सवार होकर मुरथल के लिए चले थे. मुरथल ढाबे पर खाना खाने जा रहे दिल्ली के युवाओं की कार जीटी रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. हादसे में कार सवार किशोरी और दो युवकों की मौत हो गई और उनका चौथा साथी घायल हो गया.

घायल को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये हादसा कार चालक की लापरवाही के चलते हुई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने हादसे में मारे गए कार चालक के खिलाफ ही उसके दोस्त के बयान पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: दामाद ने एक करोड़ की सुपारी देकर कराई थी ससुर की हत्या, डेढ़ साल बाद हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details