सोनीपत: बहालगढ़ रोड स्थित एक बैंकेट के सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे पिता-पुत्र सहित तीन श्रमिकों की मौत हो गई. चौथा श्रमिक हादसे में बाल-बाल बचा गया. दर्दनाक हादसे की सूचना पर आसपास के लोग बैंकेट के बाहर जमा हो गए. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने तीनों के शवों को बाहर निकाला.
सोनीपत में सीवर की सफाई करते हुए दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत - etvbharat
सोनीपत में सीवर टैंक की सफाई करने आए तीन मजदूरों की मौत हो गई है. तीनों मजदूर बैंकेट हॉल के सीवर की सफाई करने के लिए आए थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
तीन मजदूरों बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर टैंक की सफाई कर रहे थे. शहर के आदर्श नगर निवासी प्रेम उर्फ पांडू (55) सेफ्टिक टैंक की साफ-सफाई का कार्य करते थे. मालिक के बुलावे पर अपने बेटे विनय (18) और साथी श्रमिक दीपक (30) और साली के लड़के धीरज के साथ बहालगढ़ रोड स्थित कैमी फार्म नामक गार्डन में सेफ्टिक टैंक की सफाई करने पहुंचे थे.
सूचना के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद से अचानक तीन मौतों के बाद से लोगों में सनसनी फैल गई है. बैंकट हाल शहर के प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता का बताया जा रहा है. नेता ने इस बैंकट हाल को आगे किसी को किराए पर दे रखा है. पोस्टमार्टम के लिए तीनों के शव नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिए गए हैं.