सोनीपत: हरियाणा में व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से फिरौती मांगने व उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे है. इसी कड़ी में सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, साढौरा से कांग्रेसी विधायक रेणु बाला और गुरुग्राम के सोहाना विधायक संजय सिंह को दुबई के नंबर से धमकी भरे कॉल आए हैं. तीनों विधायकों को फोन पर एक अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है.
विदेशी नंबर से धमकी मिलने के बाद सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार (Sonipat MLA Surendra Panwar) ने इस पूरे मामले की एक शिकायत सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को भेजी है. हालांकि अभी सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. विधायक सुरेंद्र पंवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें एक कॉल आई थी जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को दी है.