हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस के 3 विधायकों को मिली जान से मारने की धमकी, दुबई से की गई थी कॉल - हरियाणा के विधायकों को मिली जान से मारने की धमकी

हरियाणा में व्यापारी और जनप्रतिनिधियों से फिरौती मांगने और उन्हें जान से मारने की धमकियां देने के मामले में लगातार बढ़ते ही चले जा रहे है. ताजा मामला हरियाणा से आ रहा है जहां पर तीन विधायकों को जान से मारने की धमकी मिली है.

Haryana MLAs received death threats
हरियाणा कांग्रेस के 3 विधायकों को मिली जान से मारने की धमकी, दुबई से की गई थी कॉल

By

Published : Jul 7, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 1:54 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से फिरौती मांगने व उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे है. इसी कड़ी में सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, साढौरा से कांग्रेसी विधायक रेणु बाला और गुरुग्राम के सोहाना विधायक संजय सिंह को दुबई के नंबर से धमकी भरे कॉल आए हैं. तीनों विधायकों को फोन पर एक अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है.

विदेशी नंबर से धमकी मिलने के बाद सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार (Sonipat MLA Surendra Panwar) ने इस पूरे मामले की एक शिकायत सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को भेजी है. हालांकि अभी सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. विधायक सुरेंद्र पंवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें एक कॉल आई थी जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को दी है.

हरियाणा कांग्रेस के 3 विधायकों को मिली जान से मारने की धमकी, दुबई से की गई थी कॉल

सुरेंद्र पवार ने कहा कि ऐसी ही धमकी भरी कॉल विधायक रेनू बाला और गुरुग्राम से विधायक संजय सिंह को भी आई है. वहीं उन्होंने इस धमकी भरी कॉल के बाद हरियाणा में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को ही धमकी भरी कॉल आ रही है तो आम व्यापारी और जनता का क्या होगा. कोई भी व्यापारी हरियाणा में व्यापार नहीं कर पाएगा और यहां से पलायन करना शुरू कर देगा.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पूर्व कांग्रेस नेता और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप बिश्वोई को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति की ओर से मैसेज भेजा गया. जिसमें लिखा है कि सुधर जा वरना मूसेवाला के साथ जो हुआ, वही तेरे साथ होगा. इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर राजस्थान से एक शख्स को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Jul 7, 2022, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details