हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत कोऑपरेटिव बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, एक सीपीयू और 3 कम्यूटर मॉनिटर लेकर फरार - सोनीपत सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक

सोनीपत जिले में इस समय चोरों के निशाने पर बैंक हैं. आये दिन चोर किसी बैंक की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की कोशिश कर रहे हैं. हलांकि इस कोशिश में वो नाकाम रहे और बड़ी चोरी नहीं हो पाई. खरखौदा में एक बार फिर चोरों ने कॉऑपरेटवि बैंक को निशाना बनाया है.

Theft in Kharkhoda Cooperative Bank
सोनीपत में कोआपरेटिव बैंक में चोरी

By

Published : Mar 15, 2023, 9:40 AM IST

सोनीपत: जिले में चोर बेखौफ हैं. लगता है उनके अंदर कानून का डर नहीं रहा. कुछ दिन पहले सोनीपत के गांव मोहाना स्थित पीएनबी में चोरों ने सेंध लगाने की कोशिश की तो एक बार फिर देर रात सोनीपत से खरखौदा के रोहतक रोड पर स्थित सोनीपत सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में दो अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी. चोर बैंक के अंदर घुस गये और गैस कटर से बैंक की तिजोरी काटने की कोशिश की.

बैंक में हुए ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी की तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दो चोर बैंक के अंदर ताले तोड़कर दाखिल हो रहे हैं. पहले चोर ताले तोड़कर अंदर घुसते हैं और बाद में गैस कटर की मदद से बैंक में लगी तिजोरी को काटने की कोशिश करते हैं लेकिन तिजोरी मजबूत होने के चलते चोर उसे काटने में कामयाब नहीं होते. सुबह जब बैंक कर्मियों को इस चोरी की घटना का पता चला तो उन्होंने मामले की शिकायत सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस को दी.

पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से चोरों का पता लगाने में जुटी है. बैंक मैनेजर रमेश चंद्र देशवाल ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनके बैंक में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई है और बैंक से एक सीपीयू और तीन मॉनिटर चोरी कर ले गये. इससे पहले भी बैंक में कई बार चोरी की वारदात हो चुकी हैं. पुलिस में शिकायत के बावजूद चोरों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. खरखौदा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी के माध्यम से चोरों का पता लगाया जा रहा है. जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सोनीपत मोहाना पीएनबी बैंक में देर रात सेंधमारी, दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details