सोनीपत: खरखौदा में चोरों ने खाद और बीज की दुकान पर नगदी और दवाइयों की पेटियां चोरी की और फरार हो गए. इतना ही नहीं शातिर चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया.
बता दें कि मामला खरखौदा के मंडोरा गांव का है, जहां चोरों ने एक खाद व बीज की दुकान से नकदी व दवाओं की पेटियां चोरी कर ली. चोरों ने इस दौरान सीसीटीवी का कैमरा भी तोड़ दिया. सुबह जब दुकान का मालिक मौके पर पहुंचा तो उसे वारदात की जानकारी मिली. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मंडोरा निवासी सुमित ने बताया कि सोमवार सुबह दुकान खोली तो पाया कि सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने दुकान के पीछे बने गोदाम की छत को उखाड़ा हुआ था. इस रास्ते से चोर अंदर घुसकर 16 हजार रुपये की नकदी व दवाओं की कई पेटियां चोरी कर ले गए.
ये भी पढ़ें- कृषि बिल के विरोध में यमुनानगर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
सुमित ने बताया कि चोरों ने गोदाम से दुकान में आने से पहले ही दुकान के सीसीटीवी के कैमरे को भी तोड़ दिया, जिसके चलते उनकी फुटेज में नहीं आ सकी. शिकायत पर खरखौदा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.