हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में खाद की दुकान से नकदी और दवाईयां चोरी, CCTV भी तोड़ा

खरखौदा के मंडोरा गांव में चोरों ने खाद और बीज की दुकान को अपना निशाना बनाया है. चोर दुकान के अंदर से नगदी और दवाईयों की पेटी चुराकर फरार हो गए.

theft in fertilizer and seeds shop in kharkhoda
theft in fertilizer and seeds shop in kharkhoda

By

Published : Sep 21, 2020, 7:56 PM IST

सोनीपत: खरखौदा में चोरों ने खाद और बीज की दुकान पर नगदी और दवाइयों की पेटियां चोरी की और फरार हो गए. इतना ही नहीं शातिर चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया.

बता दें कि मामला खरखौदा के मंडोरा गांव का है, जहां चोरों ने एक खाद व बीज की दुकान से नकदी व दवाओं की पेटियां चोरी कर ली. चोरों ने इस दौरान सीसीटीवी का कैमरा भी तोड़ दिया. सुबह जब दुकान का मालिक मौके पर पहुंचा तो उसे वारदात की जानकारी मिली. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मंडोरा निवासी सुमित ने बताया कि सोमवार सुबह दुकान खोली तो पाया कि सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने दुकान के पीछे बने गोदाम की छत को उखाड़ा हुआ था. इस रास्ते से चोर अंदर घुसकर 16 हजार रुपये की नकदी व दवाओं की कई पेटियां चोरी कर ले गए.

ये भी पढ़ें- कृषि बिल के विरोध में यमुनानगर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

सुमित ने बताया कि चोरों ने गोदाम से दुकान में आने से पहले ही दुकान के सीसीटीवी के कैमरे को भी तोड़ दिया, जिसके चलते उनकी फुटेज में नहीं आ सकी. शिकायत पर खरखौदा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details