सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत से चोरी का एक मामला सामने आया है. सोनीपत के कच्चे क्वार्टर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 75 हजार रुपये की चोरी (Punjab National Bank branch Sonipat) हुई है. हैरान करने वाली बात ये है कि यह चोरी बैंक के कैश काउंटर से हुई. बताया जा रहा है कि सोनीपत के रहने वाले एक बुजुर्ग कैश जमा करने के लिए बैंक में आये थे. बैंक में मौजूद एक चोर ने कैश काउंटर से ही उनके पैसे पार कर (Theft in Sonipat) दिए.
चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक सोनीपत के टीचर कॉलोनी (Theft in Sonipat Teacher Colony) के रहने वाले भीम सिंह 75 हजार रुपये सोनीपत कच्चे क्वार्टर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करने के लिए गए थे. पीड़ित भीम सिंह ने जानकारी दी कि वहां पर सूट -बूट पहने एक शख्स ने उन्हें अपनी बातों में उलझा दिया. पीड़ित भीम सिंह ने बताया कि चोर बिल्कुल बैंक का कर्मचारी लग रहा था. उन्होंने बताया कि लगभग एक घंटे तक चोर बैंक में ही इधर -उधर घूमता रहा.