सोनीपत: गन्नौर पुलिस ने उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शहनवाज उर्फ काला मेरठ यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है. गन्नौर पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने पीओ, बेल जम्परों और पैरोल जम्परों की खोजबीन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ गन्नौर थाने में एक चोरी का मामला वर्ष 2010 में दर्ज है. पुलिस का कहना है कि आरोपी 10 साल से फरार चल रहा था.
सोनीपत: चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 10 साल से चल रहा था फरार - गन्नौर चोरी का आरोपी गिरफ्तार
गन्नौर पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी 10 साल से फरार चल रहा था. जिसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 10 साल से चल रहा था फरार
बताया जा रहा है कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए यूपी के अलग-अलग जगह पर मुर्गी फार्मो में मजदूरी कर रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल में भेज दिया गया. बता दें कि प्रदेश में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसका मुख्य कारण प्रदेशभर फरार चल रहे आरोपियों को बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत