सोनीपत:गोहाना नागरिक अस्पताल में गोहाना के लाट गांव से गर्भवती महिला पहुंची थी. महिला की डिलीवरी होनी थी. ऐसा कहा जा रहा था कि महिला को ऑपरेशन करवाना पड़ेगा क्योंकि पेट में पल रहा बच्चा उल्टा है. लेकिन डॉक्टरों ने बिना ऑपरेशन किए नॉर्मल डिलीवरी की और अब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
डॉक्टरों की सूझबूझ से बची मां और बच्चे की जान, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-ब्यूटिफुल सिटी चंडीगढ़ में पार्कों की कमी! बच्चों को खेलने में होती है परेशानी
गांव लाट की महिला सरोज ने बताया पुत्रवधू शबनम के पेट में बच्चा उल्टा था. जिसके कारण उसका ऑपरेशन करके डिलीवरी करा सकते थे, लेकिन गोहाना नागरिक हॉस्पिटल में मेरी पुत्रवधू की नॉर्मल डिलीवरी कराई है. हमें पहले से ही पता था कि ऑपरेशन से बच्चा होना है, लेकिन डॉक्टर साहब ने नॉर्मल डिलीवरी की. हम उनका धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढे़ं-कॉलोनी में पार्क की खराब हालत से परेशान मासूम बच्चे पहुंचे एसडीएम ऑफिस
गोहाना नागरिक हॉस्पिटल के एसएमओ डॉ. कर्मवीर ने बताया कि शबनम नाम की मरीज हमारे पास डिलीवरी कराने के लिए आई थी. जांच करने के बाद पता चला कि उसके पेट में उल्टा बच्चा है. ऐसे में हमने बिना ऑपरेशन के ही मरीज की नॉर्मल डिलीवरी करवाई. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.