सोनीपत:खरखौदा उपमंडल के गोपालपुर गांव के वार्ड नंबर-1 और 2 में पीने के पानी की समस्या पिछले एक साल से बनी हुई है. कई बार अधिकारियों को पानी की समस्या से अवगत करायाा चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिला है. अभी तक ग्रामीणों के आगे पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है.
गोपालपुर गांव के निवासी रणबीर मास्टर ने बताया कि पिछले एक साल से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. गांव में सबमर्सिबल पंप खराब पड़ा है. जिसके बारे जल आपूर्ति विभाग के अधिकारी को कई बार सूचित किया गया है, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला है
एक साल से पीने के साफ पानी को तरस रहे हैं इस गांव के लोग गांव के लोग इकट्ठे होकर उप मंडल अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उपमंडल अधिकारी को अवगत कराया. लोगों ने पानी उपलब्ध कराने की मांग करते हुए शिकायत दी है, ताकि गांव में पीने के पानी की समस्या दूर हो सके.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
ग्रामीणों ने उपमंडल अधिकारी स्वेता सुहाग को पीने के पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया. उन्होंने ग्रामीणों से पीने के पानी की समस्या जल्दी ही हल कराने की बात कही. अब देखना होगा कि हर बार की तरह लोगों की मांग ठंडे बस्ते में डल जाएगी या प्रशासन पीने के पानी की समस्या का कोई हल निकालेगा.