सोनीपत: पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी के खिलाफ पूरे देश के डॉक्टर नाराज हैं. इसका असर अब हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है.
सोनीपत के गोहाना के खानपुर में स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले जूनियर डाक्टर्स ने भी हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल के दौरान जूनियर डाक्टर्स ने हाथों और सिर पर पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से डाक्टर्स की सुरक्षा की मांग की.