हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिक टॉक स्टार मोहित मोर की हत्या के दोनों आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

बीते साल दिल्ली के नजफगढ़ में टिक टॉक स्टार मोहित मोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मोहित की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों विकास उर्फ पीके और रोहित डागर को स्पेशल सेल ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है.

mohit mor
mohit mor

By

Published : May 12, 2020, 3:46 PM IST

चंडीगढ़:दिल्ली केनजफगढ़ में बीते साल हुई टिक टॉक स्टार मोहित की हत्या के दो आरोपियों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शूटर्स की पहचान विकास उर्फ पीके और रोहित के रूप में हुई है. डीसीपी संजीव यादव के अनुसार बीते साल नजफगढ़ में टिक टॉक स्टार मोहित मोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके आरोपियों को पकड़ा गया है.

दोनों पर रखा गया था बड़ा इनाम

इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी छानबीन कर रही थी. छानबीन के दौरान पता चला कि हत्या की वारदात को विकास उर्फ पीके और रोहित डागर ने अंजाम दिया था. दोनों आरोपी दिल्ली समेत हरियाणा में भी हत्या, लूट और जबरन उगाही की वारदातों में लिप्त रहे हैं. विकास की गिरफ्तारी पर 1.20 लाख और रोहित की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

टिक टॉक स्टार मोहित मोर की हत्या के दोनों आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

गिरफ्तारी से पहले का वीडियो वायरल

दरअसल, सोमवार को स्पेशल सेल को सूचना मिली कि मोहित मोर की हत्या के मामले में शामिल दोनों बदमाश पंजाब के एक मकान में छिपे हुए हैं. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने इस मकान को घेर लिया. विकास को जब पता चला कि वह पुलिस द्वारा घेर लिया गया है तो उसने तुरंत अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया.

ये भी पढ़ें-जींद: डिफेंस कॉलोनी और रोहतक रोड कंटेनमेंट जोन घोषित, प्रशासन ने किया सील

इस वीडियो में वह बोल रहा है कि उसे स्पेशल सेल ने पकड़ लिया है. इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा फैला दो. खैर अंदर मौजूद विकास और रोहित को स्पेशल सेल गिरफ्तार करने में कामयाब रही. पुलिस टीम उन्हें लेकर दिल्ली आ रही है, जहां आगे की पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details