सोनीपतःजिले के खरखौदा क्षेत्र की रोहणा में एक युवक का शव मिला है. मृतक की उम्र करीब 27 वर्ष बताई जा रही है. जिसका शव हाथ पैर बंधे हुए रोहणा माइनर नहर में मिला. युवक दाहिने हाथ पर R. SINGLA नाम लिखा मिला है. खरखौदा पुलिस को बुधवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि खरखौदा के रोहणा माइनर में एक नौजवान युवक का शव पड़ा है. ये सूचना जिले के झरोठ गांव के रहने वाले एक युवक ने दी.
सूचना मिलने पर खरखौदा थाना प्रभारी विवेक व उनकी टीम मौके पर पंहुची. काफी प्रयास के करने के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई. सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि शव को देखने में बाद प्रतीत हो रहा हे कि ये 3-4 दिन पुराना है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी रंजिश वश युवक की हत्या कर हाथ पैर बांधकर नहर में डाल दिया गया.