हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में नाबालिग लड़के को पेड़ से लटका कर बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल - सोनीपत युवक पिटाई वायरल वीडियो

सोनीपत के गांव अगवानपुर से एक नाबालिग लड़के का बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल (sonipat minor boy beaten video) हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

sonipat boy beaten video
minor boy beaten viral video

By

Published : Sep 14, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 7:42 PM IST

सोनीपत:जिले के गांव अगवानपुर में एक नाबालिग लड़के को खेत में ले जाकर पेड़ से उल्टा टांगकर पिटाई करने का वीडियो वायरल (sonipat boy beaten video) हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने पीड़ित का पता लगाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चार आरोपितों में से भी दो आरोपी नाबालिग हैं.

गिरफ्तार आरोपी अगवानपुर निवासी राहुल, गांधी नगर निवासी विशाल के साथ दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से पिटाई के दौरान प्रयोग की गई रस्सी व डंडा भी बरामद कर लिया है. बता दें कि, कई दिनों से युवक की पिटाई करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. सोमवार की रात पुलिस ने पीड़ित का पता लगा लिया. पीड़ित नाबालिग है और गन्नौर के गांधी नगर का रहने वाला है.

सोनीपत में नाबालिग लड़के को पेड़ से लटका कर बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें-हरियाणा में खाकी हुई दागदार: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने महिला SI के साथ की छेड़छाड़, मामला दर्ज

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह डीजे का काम करता है. 4 सितंबर को उसकी अपने पड़ोसी के साथ कहासुनी हो गई थी. अगले दिन 5 सितंबर को उसके पड़ोसी के बुलाने पर वह गांधी नगर में भोले के मंदिर के पास पहुंचा. वहां उसका पड़ोसी अपने दोस्त विशाल के साथ खड़ा था. पीड़ित के अनुसार दोनों उसे एक मृत गाय को जमीन में दबाकर आने की बात कहकर अपने साथ अगवानपुर स्टेडियम के पास खेतों मे ले गए.

यहां पर अगवानपुर निवासी राहुल व एक और नाबालिग युवक अपने हाथों में हॉकी, डंडा व बेल्ट लेकर आ गए और उसे पेड़ से उल्टा लटका कर उसके कपड़े उतार कर मारपीट की. साथ ही वीडियो भी बनाई. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अगवानपुर निवासी राहुल, गांधी नगर निवासी विशाल के साथ दोनों नाबालिगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सिटी चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आपसी कहासुनी के चलते युवक की पिटाई की गई थी. पुलिस आरोपितों को बुधवार को अदालत में पेश करेगी.

ये भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, पूर्व विधायक के भाई की करने वाला था हत्या

Last Updated : Sep 14, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details