हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Corona से जंग में देश सेवा में जुटे सोनीपत के ये कर्मवीर, तीन सप्ताह से नहीं गए घर

कोरोना महामारी के चलते देश मे आए संकट को देखते हुए पुलिस के जवान से लेकर बड़े अधिकारी भी अपने परिवारों को भूलकर देश के लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने सोनीपत के ऐसे ही कुछ क्रमवीरों से बातचीत की है. सुनिए क्या कहना है उनका...

sonipat police working 24 hour during lockdown due to corona virus
देश सेवा में जुटे सोनीपत के ये कर्मवीर, तीन सप्ताह से नहीं गए घर

By

Published : Apr 12, 2020, 11:11 AM IST

सोनीपतःदेश में फैली कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर सफाई कर्मचारी इस वायरस को हराने में जुटे हुए हैं. इसी बीच हरियाणा पुलिस के जवाब दिन रात ड्यूटी निभा रहे हैं. एक तरफ जहां सभी लोग कोरोना से बचने के लिए अपने घरों में बंद है तो वहीं दूसरी ओर ये पुलिस के जवान देश सेवा में जुटे हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने सोनीपत की सुरक्षा कर रहे महायोद्धाओं पुलिसकर्मियों से बातचीत की है.

दिन-रात दे रहे हैं पहरा

कोरोना को मात देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में हरियाणा पुलिस के जवान दिन-रात अपना काम ईमानदारी से निभा रहे हैं. सोनीपत में जगह-जगह नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी सभी मुश्किलों को भुलाकर लोगों की सेवा में जुटे हैं. नाकों पर तैनात कई पुलिसकर्मी तो ऐसे हैं जो पिछले तीन सप्ताह से घर ही नहीं गए, तो कई ऐसे हैं जो घर तो जाते हैं लेकिन बच्चों से मिल भी नहीं पाते.

Corona के खिलाफ देश सेवा में जुटे सोनीपत के ये कर्मवीर, तीन सप्ताह से नहीं गए घर

'देश सेवा सर्वोपरि'

सोनीपत में लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो और लोग घरों से बाहर ना निकले इसको लेकर हवलदार सुरेश काफी अलर्ट हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में हवलदार सुरेश का कहना है कि देश सेवा सर्वोपरि है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण उनकी ड्यूटी टाइम भी बढ़ गया है. ऐसे में जब वो घर जाते हैं तो पूरी सावधानी बरतनी पड़ती है और बच्चों से अलग ही रहना पड़ता है.

'संकट की घड़ी में देश के साथ हैं'

नाके पर तैनात पुलिसकर्मी मोहित ने बताया कि वो लॉकडाउन के बाद से घर ही नहीं गए. उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए हमे काम करना ही होगा. इसके लिए घर जाने का समय ही नहीं मिलता. कर्मवीर मोहित का कहना है कि आज देश पर जो संकट आया है. इसी दौरान देश सेवा का जो मौका मिला है उसे हम बखूबी निभाएंगे और इस जंग को जरुर जीतेंगे.

ये भी पढ़ेंःपड़ताल: हरियाणा सरकार के शेल्टर होम्स में रह रहे हैं 16000 प्रवासी मजदूर, जानें क्या हैं इनके हाल

'खुद को बार-बार करता हूं सैनिटाइज'

ट्रैफिककर्मी अनिल का कहना है कि जब भी वो घर जाते हैं तो पहले बच्चों और परिवार से दूरी बनाए रखते हैं. घर जाते ही सबसे पहले नहाते हैं, साबुन से बार-बार हाथ धोते हैं और कपड़ों को भी गर्म पानी से धोते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी वो बच्चों से दूर ही रहते हैं.

'परिवार से दूरी में ही भलाई'

सोनीपत के डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी 4 साल की बेटी है. ऐसे में जब भी वो घर जाते हैं तो अपनी बेटी से दूर ही रहते हैं. उन्होंने बताया कि दिन भर ड्यूटी के दौरान ना जानें कितने लोगों से मुलाकात होती है. ऐसे में कभी-कभार जब भी घर जाते हैं तो परिवार से दूर ही रहने में खुदकी और परिवार की भलाई समझते हैं.

'20-25 दिनों से नहीं गया घर'

सोनीपत के क्राइम इन्वेस्टिगेशन इंचार्ज विवेक मलिक तो पिछले 24-25 दिनों से अपने घर ही नहीं गए. विवेक मलिक कहते हैं पहले देश सेवा उसके बाद घर परिवार. उन्होंने कहा कि देश है तो परिवार है. ऐसे में इस महामारी के बीच जो देश सेवा का मौका मिला है उसे नहीं गंवा सकते.

ये भी पढ़ेंःरेवाड़ी: कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे बढ़े बेटियों के ‘नन्हे कदम’

ABOUT THE AUTHOR

...view details