सोनीपत: किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद आज किसान घर वापसी कर रहे हैं. किसानों की घर वापसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. लोगों को कोई असुविधा ना हो, इसलिए किसानों की घर वापसी पर सोनीपत पुलिस ने रूटों को डायवर्ट (route divert on kgp and kmp) किया है. ताकि लोग बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य पहुंच सकें. इसकी जानकारी सोनीपत पुलिस ने ट्वीट करके दी है. केजीपी और केएमपी पर ट्रैफिक बंद किया गया है.
सोनीपत पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि किसानों की घर वापसी को लेकर केएमपी और केजीपी से भारी वाहनों का नेशनल हाईवे-44 से नीचे उतरने पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ से आने वाले भारी वाहन दिल्ली और गुरुगाम जाने के लिए सोनीपत की जगह पानीपत से राष्ट्रीय राजमार्ग 71 के जरिए गोहाना, रोहतक, सांपला से होते हुए केएमपी पर प्रवेश कर सकते हैं.