सोनीपत:पुलिस के आला अधिकारी लॉकडाउन के पहले ही दिन से सड़कों पर हैं और लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. डीएसपी हो या एसएचओ तमाम अधिकारियों ने सभी नाकों पर खुद ही कमाल संभाली रखी है. इस दौरान पुलिस ने अकेले सोनीपत शहर में 700 वाहनों के चालान किए और 70 वाहनों को जब्त भी किया.
सोनीपत के चप्पे-चप्पे पर पुलिस
सोनीपत शहर के डीएसपी डॉ. रविंद्र का कहना है कि पहले ही दिन से लॉकडाउन को आपातकाल की तरह लिया. डॉ. रविंद्र खुद नाकों पर कईं-कईं घंटे तैनात रहे और अपने अधिकारियों और जवानों का मार्गदर्शन कर हौसला बढ़ाया. इस दौरान सोनीपत शहर में जिन जगहों पर पॉजिटिव केस मिले हैं, उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है. जो चार कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं उन पर खुद डीएसपी नजर बनाए हुए हैं.