हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में वाहनों से अवैध वसूली करता फर्जी आरटीओ गिरफ्तार, मास्टर डिग्रीधारी है आरोपी

पैसे के लिए आजकर लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. ऐसा ही मामला सोनीपत जिले से सामने आया है. यहां एक शख्स फर्जी आरटीओ बनकर लंबे समय से वाहनों से वसूली कर रहा रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर (fake rto arrested in sonipat) लिया है.

illegal recovery from vehicles in sonipat
illegal recovery from vehicles in sonipat

By

Published : Apr 22, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 7:43 PM IST

सोनीपत: जिला पुलिस ने वाहनों से अवैध वसूली करने वाले फर्जी आरटीओ को गिरफ्तार (fake rto arrested in sonipat) किया है. गिरफ्तार आरोपी अमरजीत सोनीपत का रहने वाला है. देर रात सोनीपत आरटीओ ने अपनी टीम के साथ वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक वाहन चालक ने दो जगह रोके जाने पर आपत्ति जताई. तब जाकर पूरे मसले का खुलासा हुआ.

खबर है कि सोनीपत के कामी रोड पर एक फर्जी आरटीओ वाहनों की चेकिंग कर अवैध रूप से वसूली कर रहा था. इसी रोड पर कुछ किलोमीटर की दूरी पर आरटीओ भी वाहनों की चेकिंग के लिए पहुंचे. जहां नकली आरटीओ अमरजीत ने पहले एक ट्रक और बस से खुद को आरटीओ की पावर दिखा कर अवैध रूप से उगाई कर ली और जब वाहन चालक को कुछ किलोमीटर दूरी के बाद दोबारा असली आरटीओ की टीम द्वारा रोका गया तो चालक ने विरोध किया.

चालक से सूचना लेकर सोनीपत आरटीओ तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर जा पहुंचे. जहां मौके पर ही नकली आरटीओ बने अमरजीत को काबू कर लिया गया. उससे पूछताछ की गई तो जानकारी ये निकलकर सामने आई कि आरोपी अमरजीत अपना नाम दीपक बदलकर वाहन चालकों को आरटीओ होने की धौंस दिखाता था और उनसे अवैध उगाही कर रहा था. गिरफ्तार शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

थाना प्रभारी दीप्ति गर्ग ने बताया कि उन्होंने देर रात एक नकली आरटीओ गिरफ्तार (Sonipat Police arrested fake rto) किया है. आरोपी अमरजीत सोनीपत का रहने वाला है और उसने ग्रेजुएशन और एमए की पढ़ाई की हुई है. अमरदीप गांव शेखपुरा सोनीपत का निवासी है. मौके से 5 हजार की रिकवरी भी हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 22, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details