हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Sonipat News: सोनीपत पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अस्पताल की रखी आधारशिला, बोले- स्वास्थ्य की देखभाल एक मौलिक अधिकार - हार्ट एंड कैंसर अस्पताल

Sonipat News: रविवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोनीपत में हार्ट एंड कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठनों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं दे.

Former President Ramnath Kovind
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2023, 4:15 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में टीडीआई कुंडली में रविवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे. जहां कुंडली में बनने वाले समर्पण हार्ट एंड कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम को देखते हुए सोनीपत पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें:International Day Of Rural Women: अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस आज, जानें कैसे महिलाएं कर रहीं खाद्य सुरक्षा में योगदान

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि आज यह पावन अवसर है कि समर्पण संख्या के हार्ट एंड कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि निरोग होना सौभाग्य की बात है और स्वास्थ्य से ही सारे काम अच्छे होते हैं. आज पूरे भारत में विश्व में कामना करता हूं कि सभी स्वस्थ रहें.

उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में स्वास्थ्य की कामना करता हूं, सभी स्वस्थ रहें और सुखी भी रहें. सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठनों की भी जिम्मेदारी होती है कि वो जनता को स्वास्थ्य सेवाएं दे. हर साल हार्ट एंड कैंसर से लाखों लोग ग्रसित हो रहे हैं. दोनों बीमारियों के प्रति लोगों में जागरुकता से बीमारियों को कम किया जा सकता है. स्वास्थ्य की देखभाल एक मौलिक अधिकार है और उसमे गरीबी और जात-पात नहीं देखी जाती है.

ये भी पढ़ें:World Students Day 2023 : विश्व छात्र दिवस और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती का क्या है संबंध, जानें

रामनाथ कोविंद ने कहा कि ये अस्पताल केवल एक ब्लिडंग नहीं होनी चाहिए, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना चाहिए. लग्जरी लाइफ स्टाइल को त्याग कर हमें जीवन जीना होगा. अन्यथा एक दिन हम बीमार हो जाएंगे. हम अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाने का संकल्प ले. खुद को और अपने परिवार के साथ-साथ पूरे समाज को निरोग बनाने में अपना योगदान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details