हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपतः नगर निगम ने शहरभर में अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा, दुकानदारों में गुस्सा - sonipat encroachment

अतिक्रमण को लेकर सोनीपत नगर निगम द्वारा शहर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शहर के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण से सड़कें संकीर्ण हो जाती हैं और लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है.

सोनीपत अतिक्रमण हटाओ अभियान
सोनीपत अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Dec 5, 2019, 8:29 PM IST

सोनीपत:भले देरी से ही सही, आखिरकार नगर निगम ने अपनी मूंदी हुई आंखे खोल ही ली हैं. शहर के प्रमुख बाजारों में अवैध कब्जों पर नगर निगम का पीला पंजा चला तो लोगों में अफरा तफरी सी मच गई है.

स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन उनके साथ ठीक नहीं कर रहा है, क्योंकि वो सालों से यहां पर बसे हुए हैं. कुछ दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम की मिलीभगत से अतिक्रमण करवाया जाता है. दुकानों के सामने अवैध रूप से रेहड़ी वाले डेरा जमा लेते हैं, जिनपर नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं करता है.

नगर निगम ने शहरभर में अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा, देखें वीडियो

वहीं जब इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने लोगों के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वालों को मुनादी करवाकर चेतावनी दी गई थी. बावजूद इसके लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके बाद से मजबूरन उन्हें तोड़ा जा रहा है.

नगर निगम का अतिक्रमण हटाने का सिलसिला भले ही फिलहाल जारी है, लेकिन निगम कर्मचारियों के जाने के कुछ ही समय बाद लोग फिर से कब्जा कर लेते हैं जिसका खामियाजा अन्य लोगों को भुगतना पड़ता है. ऐसे में नगर निगम को शायद कुछ ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details