हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत की बेटी ने जीता वीपीआर मिस इंडिया का खिताब, घर आने पर हुआ स्वागत - haryana news in hindi

गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित हुई वीपीआर मिस इंडिया की प्रतियोगिता के खिताब को सोनीपत की खुशी ने अपने नाम कर लिया (Khushi won title of VPR Miss India Sonipat) है. जिसके बाद घर पहुंचने पर खुशी का जोरदार स्वागत किया गया है.

Khushi won title of VPR Miss India Sonipat
Khushi won title of VPR Miss India Sonipat

By

Published : Mar 7, 2022, 4:04 PM IST

सोनीपत: पूरे विश्व में आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां बेटियों ने अपना दम खम ना दिखाया हो. हर क्षेत्र में बेटियां बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है और अपनी छाप छोड़ रही है. ऐसे में हरियाणा के सोनीपत की खुशी ने भी अपने सफलता की सीढ़ी की तरफ पहला कदम रख दिया है. सोनीपत की रहने वाली खुशी ने गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित हुई वीपीआर मिस इंडिया की प्रतियोगिता के खिताब को अपने नाम कर (Khushi won title of VPR Miss India Sonipat) लिया है. जिनका रविवार को सोनीपत पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. महज 16 साल की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली खुशी द्वारा ये खिताब हासिल करने से पूरे शहर में खुशी का माहौल है.

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित हुई वीपीआर मिस इंडिया 2022 में देश के विभिन्न भागों से 70 प्रतिभागी शामिल थे, जिनमें से फाइनल में केवल 40 पहुंचे, उन सबको मात देते हुए सोनीपत की खुशी (Sonipat girl Khushi) ने वीपीआर मिस इंडिया के खिताब को अपने नाम कर लिया. जिसके बाद सोनीपत पहुंचने पर बेटी का जोरदार स्वागत हुआ और सभी में बेहद खुशी देखी गई. ईटीवी भारत से बात करते हुए खुशी ने बताया कि वहां पर काफी कठोर मुकाबला था. पहले तो वह घबरा गई, लेकिन बाद में वह आगे बढ़ी और इस मुकाबले को जीत लिया.

सोनीपत की बेटी ने जीता वीपीआर मिस इंडिया का खिताब, घर आने पर हुआ स्वागत

खुशी ने बताया कि उनके परिजनों ने इस प्रतियोगिता में उनका पूरा साथ दिया है. जिसकी वजह से वह यहां तक पहुंच पाई और भविष्य में आयोजित होने वाले फेमिना मिस इंडिया की तैयारियां करने में जुट गई है. खुशी का कहना है कि वो अभी 16 साल की है इसलिए फेमिना मिस इंडिया की प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, लेकिन उन्होंने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. जिसमें उनकी मां संगीता भी पूरा साथ देती है. वहीं खुशी की मां संगीता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है, खुशी ने ना सिर्फ अपना बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है. साथ ही संगीता ने कहा कि अगर बेटियों को थोड़ा हौसला और साथ दे दिया जाए तो बेटियां भी बेटों से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें-Women’s Day Special: हरियाणा की ये महिला किसान बन रही बाकी किसानों के लिए रोल मॉडल, लाखों में है आमदनी

खुशी के पिता राजबीर ने बताया कि खुशी ने वास्तव में ही परिवार को तो खुश किया ही है. साथ ही हरियाणा का नाम भी रोशन किया है. यह हम सब के लिए गौरव का विषय है. राजबीर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था और आज के समय में हरियाणा की बेटियां उस नारे पर खरी उतरकर हर क्षेत्र में अपना दबदबा कायम कर रही है. खुशी के पिता का मानना है कि वीपीआर मिस इंडिया का खिताब जीत कर खुशी ने सोनीपत जिले का नाम रोशन तो किया ही है. साथ ही देश की बेटियों के लिए भी एक संदेश दिया है. बता दें कि खुशी के पिता जहां दिल्ली पुलिस में कार्यरत है, वही उनकी मां संगीता टीचर है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details