सोनीपत:सोनीपत: कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नाथूपुर जोन की एक फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर एक धमाका हुआ था. जिसके बाद आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया.
आग लगने की सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस और फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पानीपत और दिल्ली से भी दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया.
सोनीपत की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखिए वीडियो फैक्ट्री के पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर कार के पार्ट बनाने का काम होता है और फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ था. धमाका किस कारण हुआ ये फिलहाल नहीं पता चल सका है. वहीं कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद दिल्ली समेत कई जिलों से मदद ली गई थी.
ये पढ़ें-हरियाणा में भारी बारिश से बाढ़ में डूबे कई गांव, 24 घंटे छत पर फंसा रहा परिवार