सोनीपत: सेक्टर 23 की रहने वाली बुजुर्ग महिला जिसके साथ उसकी बहू ने मारपीट की थी और वीडियो वायरल हो गया था, उन्हें अब उसके रिश्तेदार अपने साथ ले गए हैं. सुमित दहिया जिनकी बुजुर्ग बुआ दादी हैं, वो उसे अपने साथ ले गया है.
सुमित दहिया ने कहा कि दादी ने कभी भी अपने साथ होने वाली मारपीट का जिक्र नहीं किया. उन्होंने कभी नहीं बताया था कि उनकी बूह उनके साथ ऐसा बर्ताव करती है. यहां तक की जब उन्हें घर से ले जाया जा रहा था. तब भी बुजुर्ग को घर में सूख रहे गेहूं की चिंता थी कि कहीं बारिश में गेहूं भीग ना जाए.
महिला आयोग भी ले चुका है संज्ञान
बता दें कि बुजुर्ग महिला की पिटाई के मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग भी संज्ञान ले चुका है. महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने आरोपी महिला को सख्त सजा देने की मांग की है. सोनिया अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी. जिसमें महिला एक बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करती हुई नजर आई थी. तुरंत महिला आयोग ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को ही सोनीपत के पुलिस अधीक्षक और महिला एवं बाल विकास विभाग को पत्र जारी करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़िए:बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने वाली महिला के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई: सोनिया अग्रवाल
क्या है मामला ?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरस हुआ था. जिसमें एक बहू घर का काम न करने पर अपनी 82 साल की बुजुर्ग सास को बुरी तरह से पीटती नजर आ रही थी. पिटाई का वीडियो बुजुर्ग के पोते-पोतियों ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.