सोनीपत: कोरोना के कहर को देखते हुए जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी मास्क का प्रयोग करे. उन्होंने कहा कि एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसका मुख्य कारण लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं करना है. जिला उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को हल्के में ना ले.
जिला उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का डर उन परिवारों से पूछे जिन्होंने कोरोना के चलते अपने परिवार का सदस्य खो दिया है. बताया जा रहा है कि पिछले में पांच दिन में कोरोना के चलते रोहतक में 40 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं बीते दिनों कोरोना के कारण हिसार में 1 दिन में 28 मौतें सामने आई थी. जिला उपायुक्त ने कहा कि सभी कोरोना के नियमों का पालन करे. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.