सोनीपत: प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ सोनीपत जिले में भी कोविड-19 तांडव मचा रहा है और अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 का कहर जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को रोकने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. रविवार को सोनीपत जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया जुआ गांव में बने सीएचसी सेंटर पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें ताला लगा मिला जिससे वो नाराज हो गए.
सोनीपत जिला उपायुक्त ने तुरंत अधिकारियों को आइसोलेशन वार्ड पर और ज्यादा से ज्यादा काम करने के आदेश जारी किए. उसके बाद श्यामलाल पूनिया गांव के दौरे पर निकले तो उन्होंने ताश खेलते हुए तीन लोगों को काबू किया और उनको सीएससी सेंटर में कोविड-19 जांच के भेज दिया.
ये भी पढे़ं-क्या दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन? मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट से जानें हर सवाल का जवाब
इस दौरान जिला उपायुक्त कोरोना से संक्रमित एक शख्स के घर पर पहुंचे और उनका हालचाल जाना और हेल्पलाइन नंबर 1950 का जायजा लेने के लिए मरीज से ही फोन मिलवाया और वहां पर वो संतुष्ट नजर आए. मरीज से उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर ऑक्सीजन बेड के साथ सभी जानकारी लेने को कहा.
सोनीपत उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं. इसके बाद हम लगातार ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 टेस्ट की स्पीड बढ़ा बढ़ा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के संक्रमण को पकड़ा जा सके और उनको अच्छा इलाज मुहैया कराया जा सके.
ये भी पढे़ं-यमुनानगर: ऑक्सीजन की कमी से महिला की मौत! निजी अस्पताल में परिजनों का हंगामा