हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में नियमों की उल्लंघना करने पर दुकानें होंगी सील, 20 हजार होगा जुर्माना - कोरोना दिशानिर्देश सोनीपत डीसी

सोनीपत उपायुक्त ने बुधवार को जिला व्यापार मंडल की बैठक की. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को कोरोना को लेकर चेतावनी और दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

sonipat dc gave instructions to shopkeepers regarding corona epidemic
सोनीपत में नियमों की उल्लंघना करने पर दुकानें होंगी सील

By

Published : Jul 22, 2020, 10:58 PM IST

सोनीपत: बुधवार को जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न बाजारों में दुकानदारों द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की अनुपालना नहीं किये जाने पर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. जिनका पालन ईमानदारी से किया जाना चाहिए. जारी किये गये निर्देशों की उल्लंघना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिसमें 15 दिनों तक दुकान सील करने और 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान शामिल रहेगा.

उपायुक्त ने कहा कि बाजारों में अनावश्यक रूप से भीड़ दिखाई देती है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की स्थापना जरूरी है. दुकानों पर भी भीड़ लगी दिखाई देती है. जिसमें सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की जिम्मेदारी दुकानदार की बनती है. जबकि बहुत से दुकानदार इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकना अति आवश्यक है. जिसके लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा. यदि बाजारों में सोशल डिस्टेंस स्थापित नहीं किया गया तो प्रशासन को कठोर कदम उठाने पड़ेंगे.

उपायुक्त ने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा व स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता है. दुकानदारों को भी अपनी और दूसरों की सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. दुकानदार स्वयं मास्क का प्रयोग करें. साथ ही अपने कर्मचारियों को भी मास्क पहनायें. दुकानों के अंदर बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए. सैनिटाइजेशन की विशेष रूप से व्यवस्था की जाए. दूकानदार दुकानों को अंदर-बाहर से सैनिटाईज करवाते रहें.

उपायुक्त ने व्यापार मंडल के माध्यम से दुकानदारों से अपील की कि वे दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें. कोई भी दुकानदार अपना सामान दुकान के बाहर न रखे. ऐसा करने पर भीड़ की स्थिति बनती है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को जिला प्रशासन ने हर संभव सहयोग दिया है. साथ ही उनकी सभी मांगों को स्वीकार किया है. अब दुकानदारों की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे प्रशासन के निर्देशों की ईमानदारी से पूर्ण अनुपालना करें. उपायुक्त ने कहा कि बहुत से दुकानदार दुकानों को खोलने-बढ़ाने के लिए निर्धारित समय सीमा की अनुपालना नहीं करते. ऐसी दुकानों को भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में उपायुक्त ने एसडीएम व डीएसपी के संयुक्त नेतृत्व में टीमें गठित कर नियमित रूप से दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जारी किये गये निर्देशों की अनुपालना भी सुनिश्चित की जाए. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य है. गाड़ी में भी लोगों को मास्क लगाना होगा.

उपायुक्त ने चेतावनी दी कि यदि बाजारों में निर्धारित निर्देशों की अनुपालना नहीं की गई तो वे कड़ी कार्रवाई करेंगे. इसलिए दुकानदार ईमानदारी से निर्देशों का पालन करें और करवायें.

ये भी पढ़ें: करनाल: जिस स्कूल में मां है कुक, पिता चपरासी उसी स्कूल की छात्रा ने किया टॉप

ABOUT THE AUTHOR

...view details