सोनीपत: बुधवार को जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न बाजारों में दुकानदारों द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की अनुपालना नहीं किये जाने पर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. जिनका पालन ईमानदारी से किया जाना चाहिए. जारी किये गये निर्देशों की उल्लंघना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिसमें 15 दिनों तक दुकान सील करने और 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान शामिल रहेगा.
उपायुक्त ने कहा कि बाजारों में अनावश्यक रूप से भीड़ दिखाई देती है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की स्थापना जरूरी है. दुकानों पर भी भीड़ लगी दिखाई देती है. जिसमें सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की जिम्मेदारी दुकानदार की बनती है. जबकि बहुत से दुकानदार इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकना अति आवश्यक है. जिसके लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा. यदि बाजारों में सोशल डिस्टेंस स्थापित नहीं किया गया तो प्रशासन को कठोर कदम उठाने पड़ेंगे.
उपायुक्त ने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा व स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता है. दुकानदारों को भी अपनी और दूसरों की सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. दुकानदार स्वयं मास्क का प्रयोग करें. साथ ही अपने कर्मचारियों को भी मास्क पहनायें. दुकानों के अंदर बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए. सैनिटाइजेशन की विशेष रूप से व्यवस्था की जाए. दूकानदार दुकानों को अंदर-बाहर से सैनिटाईज करवाते रहें.