सोनीपत नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने की आत्महत्या सोनीपत: औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत में नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है. मृतक श्याम सोनीपत का ही रहने वाला था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या का कारण नगर निगम के 4 अधिकारियों को बताया है. सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-मुआवजे की मांग को लेकर DC ऑफिस पहुंचे किसान, 11 जुलाई को कृषि मंत्री के निवास के घेराव की चेतावनी
जानकारी के अनुसार सोनीपत का रहने वाला श्याम पिछले 20 साल से सोनीपत नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था. कुछ दिन पहले सोनीपत के सेक्टर 23 स्थित एक बंद मकान में 100 से ज्यादा बंदर बुरी हालत में बंद मिले थे, जिनमें से कुछ बंदरों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया था और नगर निगम के अधिकारी भी इस मामले की अभी जांच कर रहे थे.
मृतक श्याम के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार नगर निगम के चार अधिकारियों को बताया है. श्याम के सुसाइड नोट के अनुसार अधिकारी उस पर दबाव बना रहे थे कि बंदरों की मौत का मामला वो अपने ऊपर ले ले. इसी दबाव के चलते श्याम ने आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मृतक के शव को कब्जे में लिया. मृतक सफाई कर्मचारी के सुसाइड नोट को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात श्याम नाम के आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया है कि उसी मामले को लेकर नगर निगम के 4 अधिकारी उस पर दबाव बना रहे थे. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. देवेंद्र कुमार, सिटी थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें-सोनीपत में बंदरों से क्रूरता का मामला, मृत बंदरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तय करेगी जांच