हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना अस्पताल में 142 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, 127 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

गोहाना नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए विशेष अस्पताल बनाया था. अब तक नागरिक अस्पताल में 142 टेस्ट लिए जा चुके हैं. विस्तार से पढ़ें पूरे खबर...

HR_GOH_10_COVID19_TEST_V&B_PACKEGE_MAY_HR_10007
HR_GOH_10_COVID19_TEST_V&B_PACKEGE_MAY_HR_10007q

By

Published : May 16, 2020, 9:21 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:31 PM IST

सोनीपत: गोहाना नागरिक अस्पताल में कोविड-19 विशेष अस्पताल बनाया गया था और यहां पर सैंपल लेने के लिए टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई थी, जो 4 मई से शुरू की गई थी.

अभी तक यहां पर 142 टेस्ट लिए गए हैं, जिनमें से 127 की रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव आई है. यहां पर रोज 2 बजे से 2 बजे से लोग कोविड-19 वायरस के सैंपल कराने के लिए पहुंच रहे हैं.

गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर सिंह का कहना है कि 4 मई से कोविड-19 सैंपल लेने शुरू किए थे. अभी तक यहां पर टोटल 142 कोविड-19 सैंपल ले चुके हैं, 127 सैंपल रिपोर्ट अभी नेगेटिव आई है, जो कि गोहाना के लिए राहत की बात है.

उन्होंने बताया कि 5 सदस्य टीम सुबह 8:00 बजे से लेकर दिन के 2:00 बजे तक कोविड-19 वायरस के सैंपल ले रही है. जिसमें से 4 से 15 व्यक्ति प्रतिदिन अपने कोविड-19 वायरस के सैंपल देकर जाते हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details