हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुवार को सोनीपत से मिले 56 नए कोविड पॉजिटिव केस, 35 वर्षीय महिला की हुई मौत

सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को भी कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. 56 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है.

sonipat coronavirus cases update
sonipat coronavirus cases update

By

Published : Jun 18, 2020, 9:34 PM IST

सोनीपत: गुरुवार को सोनीपत जिले से 56 नए कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. 56 नए मामलों के बाद अब सोनीपत जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 767 हो गई है. जिला स्वास्थ्य से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जिला उपायुक्त ने ये जानकारी दी है.

ग्रामीण क्षेत्र में पैर पसार रहा कोरोना

जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मामलों में दर्जनभर महिला मरीज भी शामिल हैं. नए पॉजिटिव मामलों में अधिकांश केस बीसवामील में मिले हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक पॉजिटिव मामले मिले हैं और शहरी क्षेत्र में भी कुछ नए पॉजिटिव केस मिले हैं.

35 वर्षीय महिला की हुई कोरोना संक्रमण से मृत्यु

जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सोनीपत जिले में एक और मृत्यु दर्ज की गई है. दसवीं मृत्यु 35 वर्षीय महिला सारिका आर्या की हुई है. ये आनंद नगर चार मरला की रहने वाली थी. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने ये जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-'जो लोग कहते थे की इनेलो खत्म हो जाएगी, अब उनको करारा जवाब मिला है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details