सोनीपत: जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 24 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इन नए मामलों के जुड़ाव से सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 539 हो गया है.
उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने कहा कि नए पॉजिटिव मामलों में शांति विहार में दो पॉजिटिव केस मिले हैं. यहां 50 वर्षीय बुजुर्ग व एक 30 वर्षीय युवक शामिल है. माहरा गांव में तीन नए केस मिले हैं. माहरा में एक 28 वर्षीय महिला व एक 34 वर्षीय युवक और एक 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इसके अलावा, शास्त्री कॉलोनी में भी तीन नए पॉजिटिव मामले मिले हैं, जिनमें एक 61 वर्षीय वृद्ध और एक 63 वर्षीय वृद्धा (महिला) शामिल है. साथ ही यहां एक 39 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है.