सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में शनिवार तक कोविड-19 के 30 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं, जिनमें 10 महिला मरीज भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,748 हो गई है. जिला उपायुक्त ने ये जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.
जिला उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मामले जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं. शहरी क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में टीएमबी इलेक्ट्रोनिक कंपनी कुंडली में एक, जीवन विहार सोनीपत में एक, श्याम नगर सोनीपत में एक, खुबड़ू रोड गन्नौर में एक, गन्नौर के वार्ड 13 की जैन गली में एक कोरोना संक्रमित मिला है.
इसी प्रकार, नाहरा में एक, खरखौदा वार्ड 12 में एक, खरखौदा बालाजी लैब में एक दावत राईस मिल में तीन, काठ मंडी सोनीपत में 10 नांदनौर में एक, खेवड़ा में एक और गोहाना रूखी गांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. जिला उपायुक्त ने बताया कि कुछ अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिनकी संख्या 6 है, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग जारी थी.