हरियाणा

haryana

सोनीपत में रविवार को 42 नए कोरोना मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 2489 पहुंची

By

Published : Jul 19, 2020, 10:56 PM IST

सोनीपत जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रविवार को जिले में 42 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2489 पहुंच गई है.

sonipat corona virus update
sonipat corona virus update

सोनीपत: जिले में रविवार को 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2489 पहुंच गई है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत में रविवार शाम तक कोरोना वायरस के 42 नए पॉजिटिव केस मिले हैं.

उपायुक्त ने बताया कि साथ ही बीती रात को भी एक अन्य पॉजिटिव केस दर्ज किया गया है. इस प्रकार अब जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2489 हो गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने ये जानकारी दी. उपायुक्त पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मामले शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में दर्ज किए गए हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

आपको बता दें कि हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रविवार को प्रदेश में 617 नए कोरोना मरीज मिले. राहत की बात ये हैं कि 475 मरीज रविवार को ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 26164 हो गई है. अब तक कुल 19793 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. प्रदेश में एक्टिव केस 6022 हैं. वहीं अब तक 349 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 26 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 349 मरीजों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details