सोनीपत: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं शुरू से ही जुटी हुई है. सोनीपत के सेक्टर 15 में इन मजदूरों के लिए लगातार भोजन की व्यवस्था की जारी ही है. जिले में रोज करीब दस हजार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है.
बता दें कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी बखुभी ध्यान रखा जा रहा है. इन लोगों को भूखा ना रहना पड़े इसके लिए सभी संस्थाएं लगातार अपना योगदान दे रही है. स्वास्थ्य विभाग इन लोगों को चेंकिग भी कर रहा है. कई प्रवासी मजदूर वापस घर जाने की भी मांग कर रहे हैं.