गोहाना: सर छोटू राम की 75वीं पुण्यतिथि पर पूरे प्रदेश में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. 9 जनवरी को सर छोटू राम ने जीवन से अलविदा कह दिया था. हरियाणा में छोटू राम को बड़ी हस्तियों माना जाता है और किसान मजदूर का मसीहा भी सर छोटू राम को कहा गया है. क्योंकि किसान मजदूर के लिए कई कानून उन्होंने ही बनाए थे. गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर पुण्यतिथि मनाई.
गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि आज सर छोटू राम जी की पुण्यतिथि है. हम सभी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उनके पुण्यतिथि मनाने आए हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से कहता हूं कि छोटूराम ने जो किसान मजदूरों के लिए किया था वो कोई और नहीं कर सकता.