सोनीपत: प्रतिदिन दुकान खोलने की परमिशन लेने के लिए गोहाना उपमंडल लघु सचिवालय में 100 से ज्यादा दुकानदार रोज चक्कर लगा रहे हैं. एसडीएम कार्यालय में परमिशन लेने के लिए काफी संख्या में दुकानदार पहुंच रहे हैं. गोहाना के एसडीम कार्यालय में बुधवार 70 से 80 दुकानदार परमिशन लेने आए.
दुकानदार सोनू का कहना कि सेक्टर 7 में उसकी दूध की दुकान है और दूध की दुकान खोलने के लिए वो परमिशन लेने आया हुआ है. उसने बताया कि 22 मार्च से लगातार दुकान बंद करके रखी है लेकिन अब समान खरीदने वालों का फोन आना शुरू हो चुका है जिसके बाद में परमिशन लेने के लिए एसडीम कार्यालय में पहुंचा हूं.