हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में दुकानदारों ने राज्यसभा सांसद के सामने बयां किया अपना दर्द - Rajya Sabha MP Ramchandra Jangra

गोहाना में दुकानदारों ने हरियाणा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को अपना दर्द सुनाया. दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद पड़ी हैं जिसके चलते किराया घर से देना पड़ रहा है. वहीं इस दौरान राज्यसभा सांसद ने दुकानदारों को दुकान जल्द खुलवाने का विश्वास दिलाया.

Shopkeeper met Ramchandra Jangid in Gohana
गोहाना में दुकानदारों ने राज्यसभा सांसद के सामने बयां किया अपना दर्द.

By

Published : May 13, 2020, 11:45 AM IST

सोनीपत: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गोहाना में रोजी रोटी के साधन बंद होने के चलते गोहाना मेन बाजार के दुकानदारों ने हरियाणा के राज्यसभा सांसद को अपनी परेशानी सुनाई. दुकानदारों ने कहा कि गोहाना पुराना बस अड्डे पर सभी दुकानें खुल रही हैं. लेकिन मेन बाजार में एक भी दुकान नहीं खुल रही है. दुकानों का किराया घर से देना पड़ रहा है.

हालात ऐसे हो गए हैं कि घर पर खाने तक के लिए भी रुपये नहीं बचे हैं. वहीं इस दौरान राज्यसभा सांसद ने सोनीपत जिला उपायुक्त और गोहाना एसडीम को फोन कर कर जानकारी ली. जिसके बाद दुकानदारों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

गोहाना में दुकानदारों ने राज्यसभा सांसद के सामने बयां किया अपना दर्द.

हरियाणा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान सभी लोग परेशान हैं. इस दौरान दुकानदारों को घर से दुकान का किराया देना पड़ रहा है. जिसके चलते उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन से बात कर अंबाला की तर्ज पर मार्केट को खोलने का प्रयास किया जाएगा. अंबाला में ऑड ईवन की तहत दुकानें खोली जा रही हैं. गोहाना में भी ऑड ईवन को लेकर बात की जाएगी.

ये भी पढ़िए:20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सीएम मनोहर लाल ने पीएम का जताया आभार

बता दें कि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान लोगों की रोटी रोजी के साधन बंद पड़े हुए हैं. जिसके चलते परिवार को दो वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा है. वहीं गोहाना में दुकानदारों ने राज्यसभा सांसद के सामने अपना दर्द बयां किया. इस दौरान सांसद ने दुकानदारों को जल्द ही सभी दुकाने खुलने का विश्वास दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details