सोनीपत: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गोहाना में रोजी रोटी के साधन बंद होने के चलते गोहाना मेन बाजार के दुकानदारों ने हरियाणा के राज्यसभा सांसद को अपनी परेशानी सुनाई. दुकानदारों ने कहा कि गोहाना पुराना बस अड्डे पर सभी दुकानें खुल रही हैं. लेकिन मेन बाजार में एक भी दुकान नहीं खुल रही है. दुकानों का किराया घर से देना पड़ रहा है.
हालात ऐसे हो गए हैं कि घर पर खाने तक के लिए भी रुपये नहीं बचे हैं. वहीं इस दौरान राज्यसभा सांसद ने सोनीपत जिला उपायुक्त और गोहाना एसडीम को फोन कर कर जानकारी ली. जिसके बाद दुकानदारों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.
गोहाना में दुकानदारों ने राज्यसभा सांसद के सामने बयां किया अपना दर्द. हरियाणा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान सभी लोग परेशान हैं. इस दौरान दुकानदारों को घर से दुकान का किराया देना पड़ रहा है. जिसके चलते उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन से बात कर अंबाला की तर्ज पर मार्केट को खोलने का प्रयास किया जाएगा. अंबाला में ऑड ईवन की तहत दुकानें खोली जा रही हैं. गोहाना में भी ऑड ईवन को लेकर बात की जाएगी.
ये भी पढ़िए:20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सीएम मनोहर लाल ने पीएम का जताया आभार
बता दें कि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान लोगों की रोटी रोजी के साधन बंद पड़े हुए हैं. जिसके चलते परिवार को दो वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा है. वहीं गोहाना में दुकानदारों ने राज्यसभा सांसद के सामने अपना दर्द बयां किया. इस दौरान सांसद ने दुकानदारों को जल्द ही सभी दुकाने खुलने का विश्वास दिलाया.