हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में नहीं सोता कोई भूखा, हर रोज ये संस्था देती है जरूरतमंदों को खाना और कपड़ा - गोहाना में रोटी बैंक

गोहाना शहर में कुछ लोगों ने मिलकर एक संस्था बनाकर अनोखी पहल की है. गोहाना बस स्टैंड के अंदर जरूरतमंदों को खाना खिलाते हैं और कपड़े भी देते हैं. ये संस्था करीब 10 महीने से काम कर रही है.

roti bank gohana sonipat
roti bank gohana sonipat

By

Published : Jan 28, 2020, 7:10 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 7:37 AM IST

सोनीपत: गोहाना में सावित्री देवी मानव सेवा केंद्र ने शहीदी दिवस पर बस अड्डे के अंदर रोटी बैंक का शुभारंभ 10 महीने पहले 23 मार्च शहीद भगत राजगुरु सुखदेव दिन किया था. रोटी बैंक का उद्घाटन शहीद भगत सिंह के पुत्र यादवेंद्र भगत सिंह संधू ने किया था. शहीदों की याद में रोटी बैंक का शुभारंभ किया था.

हर रोज करीब 100 लोग खाते हैं खाना

संस्था का मकसद कोई भी भूखा ना सोए है. इसीलिए रोटी बैंक बस अड्डे के अंदर लगाकर 24 घण्टे करीब 100 से 150 लोग खाना खिलाते हैं. साथ में कपड़ा बैंक भी लगाया हुआ है. जरूरतमंद यहां कपड़े भी लेकर जाते हैं. जिन लोगों के पास ज्यादा कपड़े होते हैं वो यहां आकर कपड़े भी दान करते हैं.

गोहाना में नहीं सोता कोई भूखा, हर रोज ये संस्था देती है जरूरतमंदो को खाना और कपड़ा

समय-समय पर संस्था का सहयोग लोगों की ओर से किया जाता है. संस्था के प्रधान राजेश लटवाल पेशे से गवर्नमेंट जेबीटी टीचर हैं और गांव गगाना के स्कूल में ड्यूटी करते हैं. स्कूल में आने के बाद बस स्टैंड के पर रोटी बैंक में चले आते हैं और यहां पर सुबह शाम लोगों की सेवा करते हैं. मानव सेवा केंद्र की सराहना पूरे शहर में हो रही है.

ये भी पढ़ेंः- पद्म श्री जगदीश आहूजा उर्फ लंगर बाबा 415 रु. लेकर आए थे चंडीगढ़, जानिए उनकी पूरी कहानी

प्रधान संस्थापक राजेश लटवाल ने बताया कि हमने शहीदों की याद में श्रीमती सावित्री देवी मानव सेवा केंद्र खोला था, जिसमें रोटी बैंक और कपड़ा बैंक थे. रोटी बैंक गोहाना सामान्य बस अड्डे के अंदर लगाया जाता है. सुबह शाम और करीब 100 लोग से 150 लोग आकर अपनी भूख मिटाते हैं. जरूरतमंद लोगों को कपड़े भी देते हैं. मेरी तो तमन्ना यही है कि गोहाना में कोई भी इंसान भूखा ना सोए. मैं अपने जीवन से संतुष्ट हूं.

Last Updated : Jan 28, 2020, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details