सोनीपत: 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर गोहाना में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तेल कर्मचारियों ने बैठक की. इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने बताया की वो सभी विभागों के कर्मचारियों के पास जाकर उनसे हड़ताल में शामिल होने की आपील कर रहे हैं.
कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ हर वार उनकी मांगों को पूरा करना का वादा करती है और हर बार सरकार अपने वादे से मुकर जाती है. कर्मचारियों का कहना है था कि अगर सरकार ऐसे ही उनके साथ वादा खिलाफी करती रही तो वो बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
सर्व कर्मचारी संघ ने सभी विभागों से राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की अपील की कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि सरकार ने उनके द्वारा की गई मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया है और अगर सरकार हमें ऐसे ही नजर अंदाज करती रही तो वो दिसंबर में सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे और मनोहर सरकार का पुतले फुकेंगे.
ये भी पढ़िए:सोनीपत में पॉलिथीन की बड़ी खेप बरामद, दो दुकानों पर लगा 25-25 हजार का जुर्माना
कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया गया है. उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का ना करने से लेकर समान काम समान वेतन ना देने जैसी अन्य मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने सोनीपत जिले के कर्मचारियों को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों ने इस हड़ताल में शामिल होने का भरोसा दिया है और हम सभी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध करेंगे.