हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सर्व कर्मचारी संघ ने सभी विभागों से की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की अपील

गोहाना में सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने अन्य विभागों के साथ बैठक कर कर्मचारियों से 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने के लिए अपील की है. संघ के नेताओं ने मनोहर सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाते हुए बड़ा आदोलन करने की चेतावनी दी है.

sarv karamchari sangh appealed to all departments to join nationwide strike on 26 november
सर्व कर्मचारी संघ ने सभी विभागों से राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की अपील की

By

Published : Nov 21, 2020, 8:36 PM IST

सोनीपत: 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर गोहाना में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तेल कर्मचारियों ने बैठक की. इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने बताया की वो सभी विभागों के कर्मचारियों के पास जाकर उनसे हड़ताल में शामिल होने की आपील कर रहे हैं.

कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ हर वार उनकी मांगों को पूरा करना का वादा करती है और हर बार सरकार अपने वादे से मुकर जाती है. कर्मचारियों का कहना है था कि अगर सरकार ऐसे ही उनके साथ वादा खिलाफी करती रही तो वो बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

सर्व कर्मचारी संघ ने सभी विभागों से राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की अपील की

कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि सरकार ने उनके द्वारा की गई मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया है और अगर सरकार हमें ऐसे ही नजर अंदाज करती रही तो वो दिसंबर में सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे और मनोहर सरकार का पुतले फुकेंगे.

ये भी पढ़िए:सोनीपत में पॉलिथीन की बड़ी खेप बरामद, दो दुकानों पर लगा 25-25 हजार का जुर्माना

कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया गया है. उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का ना करने से लेकर समान काम समान वेतन ना देने जैसी अन्य मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने सोनीपत जिले के कर्मचारियों को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों ने इस हड़ताल में शामिल होने का भरोसा दिया है और हम सभी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details