सोनीपत: जब से केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लिए हैं तब से किसान संगठनों की बैठक का सिलसिला जारी है. सरकार के संशोधित ड्राफ्ट पर सहमति के बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक (Samyukt Kisan Morcha meeting) हो रही है. खबर है कि इस बैठक में आंदोलन को खत्म या स्थगित करने पर फैसला किया जा सकता है. बुधवार को हुई बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि सरकार द्वारा भेजे गए ड्राफ्ट पर उनकी सहमति बन गई है. अगर सरकार अधिकारिक पत्र भेजेगी तो आंदोलन को खत्म या स्थगित कर दिया जाएगा.
सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा के संगठनों ने अब आंदोलन को खत्म करने की सहमति जताई है. सरकार ने किसान नेताओं को संशोधित प्रस्ताव भेज कर सभी मांगें मान ली हैं. प्रेस विज्ञप्ति के जरिए संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत सरकार से एक संशोधित मसौदा प्रस्ताव प्राप्त (governments proposal to farmers) करने की पुष्टि की है और प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए एसकेएम के भीतर एक आम सहमति बन गई है. अब, सरकार के लेटरहेड पर हस्ताक्षर किए गए औपचारिक पत्र की प्रतीक्षा है.
एसकेएम आज दोपहर 12 बजे सिंघु बॉर्डर पर फिर से बैठक करेगा और उसके बाद मोर्चों को हटाने के लिए औपचारिक फैसला करेगा. बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait) ने बताया कि सरकार द्वारा भेजे गए ड्राफ्ट में से कई बातों पर सहमति बन गई है. सरकार की ओर से अधिकारिक पत्र का इंतजार है. राकेश टिकैत ने कहा कि पत्र के बाद आंदोलन खत्म नहीं होगा बल्कि स्थगित होगा, जब जरूरत होगी लोग आ जाएंगे.