हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सागर धनखड़ हत्याकांड: पिता ने कहा- समझौते के लिए मिल रही धमकियां, सुशील कुमार है मुख्य आरोपी - सागर हत्याकांड की ताजा खबर

पहलवान सागर हत्याकांड (Sagar Dhankhar murder case) के मुख्य आरोपी सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले में मृतक पहलवान के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर समझौते का दबाव बनाया रहा है. ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे उनके छोटे बेटे को भी धमकी मिल रही है. ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है.

Sagar Dhankhar murder case
Sagar Dhankhar murder case

By

Published : Jul 12, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 10:57 PM IST

सोनीपत: 5 मई 2021 को पहलवान सागर धनखड़ की मौत हो गई थी. आरोप है कि इससे एक दिन पहले 4 मई को ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार (wrestler sushil kumar) और उसके 30-35 साथियों ने सोनीपत के रहने वाले पहलवान सागर धनखड़ को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बेरहमी से पीटा था. सागर को पीटने का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे प्रमुख आरोपी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था.

मंगलवार को सागर धनखड़ (Sagar Dhankhar murder case) के पिता अशोक कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया के सामने अशोक कुमार ने सागर की हत्या में समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. अशोक कुमार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे उनके छोटे बेटे आकाश को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. करीब 1 साल बीत जाने के बाद एक बार फिर इस मामले में सागर धनखड़ के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

मृतक सागर के पिता अशोक कुमार.

दिल्ली पुलिस में तैनात सागर धनखड़ के पिता अशोक कुमार ने कहा कि मेरे बेटे की मौत को करीब 1 साल हो चुका है. इस पूरे मामले में अभी तक केवल पांच ही सुनवाई हुई है. 3 बार सरकारी वकील बदले जा चुके हैं. कई महीनों से उनके पास रिश्तेदारों और जानने वालों के भी फोन आ रहे हैं कि तेरे और भी बालक हैं. पहलवान (सुशील कुमार) को बाहर निकलवा दे. धमकी यही है कि अपनी जिंदगी जिओ और उसको माफ कर दो. वो कह रहे हैं कि सुशील कुमार को बाहर निकलवा लो.

मृतक पहलवान के पिता ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा छोटा बेटा ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहा है. जिसको वहां पर भारत के नंबरों से फोन जा रहे हैं. इस पूरे मामले में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. फोन करने वाले कह रहे हैं कि तुमको भारत आना है. उससे पहले अपने माता-पिता को समझाकर इस पूरे मामले में समझौता कर लो और पहलवान (सुशील कुमार) को जेल से बाहर निकलवा दे. हलांकि सागर के पिता अशोक कुमार ने ये भी कहा कि उनके पास सीधे सुशील कुमार का फोन नहीं आया.

सागर धनखड़ (फाइल फोटो)

सागर के पिता ने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्य गवाह को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को दे रखी है. लेकिन जब वो अपने घर आते हैं तो दिल्ली पुलिस बॉर्डर पर ही रह जाती है. इसलिए मेरी हरियाणा सरकार से विनती है कि हरियाणा में भी उसे सुरक्षा प्रदान की जाए.

पुलिस के मुताबिक 4 मई, 2021 को रात करीब एक-दो बजे दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने 30-35 साथियों के साथ मौजूद था. सागर और उसके कुछ दोस्तों को सुशील के साथी स्टेडियम में लेकर पहुंचे. यहां सुशील कुमार और उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह से पीटा. एक दिन बाद 5 मई को अस्पताल में सागर की मौत हो गई. उसके बाद सुशील कुमार फरार होगया. 23 2021 को उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सुशील कुमार (फाइल फोटो)

बताया जा रहा है कि सुशील पहलवान और उनके साथियों ने निजी रंजिश में सागर की पिटाई की थी. आरोपी उन्हें सबक सिखाने और अपनी धौंस दिखाने के मकसद से उसे उठाकर क्षत्रसाल स्टेडियम में लाये थे. बुरी तरह पिटाई के बाद सागर धनखड़ ने अगले दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया था. सुशील कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहलवान रहा है. सागर धनखड़ एक अच्छा पहलवान था. कभी वो सुशील से ही पहलवानी सीखता था और उसके जैसा बनना चाहता था.

ये भी पढ़ें- 30-35 गुंडे और पहलवान, हाथ में रिवॉल्वर और डंडे- देखिए सागर धनखड़ को पीटने का खौफनाक वीडियो

Last Updated : Jul 12, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details