हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'चीनी माल की होली जलाकर तोड़ सकते हैं चीन की आर्थिक तौर पर कमर' - rss leader indresh kumar

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि देश के हर विश्वविद्यालय में चीनी माल की होली जलानी होगी. उन्होंने कहा कि भारत वासियों को चीन की कमर तोड़नी होगी.

rss leader indresh kumar on china india dispute
rss leader indresh kumar on china india dispute

By

Published : Aug 25, 2020, 10:26 PM IST

सोनीपत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि चीनी माल की होली जलाकर हम चीन के आर्थिक साम्राज्य की कमर तोड़ सकते हैं. जो भी चीनी माल को बेचना बंद करें, हमें उसका सामाजिक तौर पर सम्मान करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अपना बनाओ, अपना बेचो और अपना खरीदो के आधार पर हम देश को आत्मनिर्भर और आत्मसमर्थ बना सकते हैं. इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमारा देश प्राचीन काल में आत्मनिर्भर और आत्मसमर्थ था. भारत ज्ञान, विज्ञान, संयम और आत्मनिर्भरता में विश्वगुरू होने के कारण ही प्राचीन काल में सोने की चीड़िया कहलाया.

उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में प्रत्येक भारतीय के पास छत थी. किसी की भी भूख से मौत नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि पहले भारत के घर ताला मुक्त थे, लेकिन अब प्रत्येक घर में ताले हो गए हैं. ये सब आपस में विश्वास ना होने के कारण हुआ.

ये भी पढे़ं-कौन से बिल होंगे पेश, किन मुद्दों पर होगी चर्चा? डिप्टी स्पीकर ने खास बातचीत में बताया

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत ने हमेशा असंभव को संभव कर दिखाया है. अब एक नए युग का सूत्रपात हुआ है. देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें अपना कर्म कर्तव्य मानकर करना चाहिए. अब असंभव को संभव बनाने का रास्ता बन रहा है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चीन का माल घर घर में घुस गया है. चीन का माल घटिया और विश्व के अधिकांश देशों में चीन का माल है. हमें चीन की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का कार्य करना होगा. चीनी माल के खिलाफ देश में एक बड़ा जन आंदोललन चलाने की आवश्यकता है. इसे हमें अपने घर से शुरू करना होगा. उन्होंने कहा कि पहले हमें संकल्प लेना होगा कि हम चीन का माल ना तो खरीदेंगे और ना ही बेचेंगे. उन्होंने कहा कि हर विश्वविद्यालय में चीनी माल की होली जलानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details