सोनीपत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि चीनी माल की होली जलाकर हम चीन के आर्थिक साम्राज्य की कमर तोड़ सकते हैं. जो भी चीनी माल को बेचना बंद करें, हमें उसका सामाजिक तौर पर सम्मान करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अपना बनाओ, अपना बेचो और अपना खरीदो के आधार पर हम देश को आत्मनिर्भर और आत्मसमर्थ बना सकते हैं. इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमारा देश प्राचीन काल में आत्मनिर्भर और आत्मसमर्थ था. भारत ज्ञान, विज्ञान, संयम और आत्मनिर्भरता में विश्वगुरू होने के कारण ही प्राचीन काल में सोने की चीड़िया कहलाया.
उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में प्रत्येक भारतीय के पास छत थी. किसी की भी भूख से मौत नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि पहले भारत के घर ताला मुक्त थे, लेकिन अब प्रत्येक घर में ताले हो गए हैं. ये सब आपस में विश्वास ना होने के कारण हुआ.