हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुरथल जाने वाले पराठे के शौकीन हो जाएं सावधान, हाईवे पर सक्रिय है लुटेरों की गैंग, दिल्ली के 2 दोस्तों को लूटने वाले 2 गिरफ्तार - sonipat crime news

सोनीपत जिले के मुरथल में हाईवे पर अपराध की वारदात बढ़ती जा रही है. खासकर मुरथल आने वाले पराठों के शौकीन इन लुटेरों के शिकार हो रहे हैं. ऐसी ही एक वारदात में दिल्ली के दो दोस्तों से लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

robbery in murthal
robbery in murthal

By

Published : Aug 11, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 11:05 PM IST

मुरथल में दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सोनीपत: मुरथल अपने पराठों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन आजकल बदमाशों का अड्डा बनता जा रहा है. आए दिन बदमाश ढाबे पर खाना खाने आने वालों को शिकार बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में दिल्ली के त्रिलोकपुरी के रहने वाले दो दोस्त मुरथल के सुखदेव ढाबे पर खाना खाने आए थे. जब वो मोहन ढाबे के पास पहुंचे तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करके उनके मोबाइल फोन छीन लिए. बदमाशों ने फोन से करीब 5 हजार रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए.

मुरथल थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके लूट के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान मोहित व सूरज के रूप में हुई है. मोहित सोनीपत के गांव कुमासपुर और सूरज मुरथल का रहने वाला है. ये लोग हाईवे पर लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं. दिल्ली के रहने वाले दो दोस्त बस से सुखदेव ढाबे पर खाना खाने आये थे. रात 2 बजे वो मुरथल पहुंचे. जहां से वो पैदल ही सुखदेव ढाबे पर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें-सोनीपत में दो पक्षों की लड़ाई में ट्रिपल मर्डर, एक व्यक्ति की हत्या, परिजनों ने 2 आरोपियों को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक जब दोनों दोस्त मोहन ढाबे के पास पहुंचे, तभी एक मोटरसाइकिल उनके पास आकर रुकी. जिस पर दो युवक सवार थे. जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उनके मोबाइल फोन छीनकर उनके फोन से ऑनलाइन करीब 5 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद आरोपी उन्हें धमकी देकर फरार हो गए. पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुंचे ओर पूरे मामले की शिकायत मुरथल थाना पुलिस को दी.

इस मामले में जानकारी देते हुए मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले लड़को ने उन्हें शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपी मोहित व सूरज को गिरफ्तार किया है. मोहित कुमासपुर गांव व सूरज मुरथल का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी दुष्कर्म का मामला दर्ज है. जिसमें दोनो जमानत पर हैं.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया के जरिए विदेश से हरियाणा में अवैध हथियार भेज रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

Last Updated : Aug 11, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details