सोनीपत: सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस की सुरक्षा प्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. सोनीपत में सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस आम नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है. रविवार देर रात सोनीपत लघु सचिवालय को जाने वाली सड़क पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या (murder in Sonipat) कर दी गई. हत्या की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने मामला जरूर दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के रामनगर में रहने वाले कृष्णकांत जोकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं. वे कई वर्षों से सोनीपत में रिक्शा चलाने का काम करते थे. रविवार की देर रात सोनीपत शनि मंदिर (shiv temple of sonipat) के पास रिक्शा चालक कृष्णकांत के साथ पहले तो दो-तीन युवक झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं और उसके बाद उस पर तेजधार हथियार से हमला कर देते हैं.
पूरी वारदात सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. हालांकि झगड़ा किस कारण हुआ इस मामले का कोई खुलासा नहीं हुआ है. आसपास के दुकानदार भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं, लेकिन जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उसमें गाड़ी आती-जाती और एक दो आदमी झगड़े वाली जगह जाते हुए नजर आ रहे हैं.