हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में रिक्शा चालक की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - shiv temple of sonipat

सोनीपत शनि मंदिर के पास उत्तर प्रदेश निवासी एक रिक्शा चालक की बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से हत्या (murder in Sonipat) कर दी. पूरी घटना सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं, घटना की पुष्टि करते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमित कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

murder in Sonipat
सोनीपत में रिक्शा चालक की हत्या

By

Published : Feb 14, 2022, 3:37 PM IST

सोनीपत: सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस की सुरक्षा प्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. सोनीपत में सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस आम नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है. रविवार देर रात सोनीपत लघु सचिवालय को जाने वाली सड़क पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या (murder in Sonipat) कर दी गई. हत्या की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने मामला जरूर दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के रामनगर में रहने वाले कृष्णकांत जोकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं. वे कई वर्षों से सोनीपत में रिक्शा चलाने का काम करते थे. रविवार की देर रात सोनीपत शनि मंदिर (shiv temple of sonipat) के पास रिक्शा चालक कृष्णकांत के साथ पहले तो दो-तीन युवक झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं और उसके बाद उस पर तेजधार हथियार से हमला कर देते हैं.

पूरी वारदात सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. हालांकि झगड़ा किस कारण हुआ इस मामले का कोई खुलासा नहीं हुआ है. आसपास के दुकानदार भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं, लेकिन जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उसमें गाड़ी आती-जाती और एक दो आदमी झगड़े वाली जगह जाते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला जरूर दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. वहीं, इस वारदात के बाद आरोपियों को पकड़ने के बजाय सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमित कुमार मीडिया को ही खबर करने से रोकते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें: सोनीपत पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह को पकड़ा, सीजेएम के गनमैन पर भी किया था हमला

पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमित कुमार ने जानकारी दी कि रविवार देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि एक रिक्शा चालक पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है. रिक्शा चालक कृष्णकांत फिलहाल राम नगर में रहता था और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों को पकड़ने की पुलिस कोशिश कर रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details